रुद्र प्रयागः बदरीनाथ हाईवे पर बारिश में जगह-जगह पहाड़ी से गिर रहे पत्थर

सिरोहबगड़ भूस्खलन जोन हुआ सक्रिय, नौगांव, नरकोटा में हाईवे बदहालरुद्र प्रयाग। बरसात से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन जोन सिरोहबगड़ सक्रिय हो गया है। हल्की बारिश में भी यहां पहाड़ी से भारी मलबा गिर रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।साथ ही नौगांव व नरकोटा में भी सड़क बदहाल है।

ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण के बाद कई जगहों पर नए भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं। आए दिन मलबा गिरने से यातायात बाधित हो रहा है। वहीं, नौगांव में सड़क का दो सौ मीटर हिस्से पर भी जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं। उधर, नरकोटा में भी हाईवे खस्ताहाल है। यहां रेल परियोजना की सुरंग और सड़क परियोजना के तहत पुल निर्माण के चलते 300 मीटर क्षेत्र में सड़क उबड़-खाबड़ हो रखी है।

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ममगाईं, ग्राम प्रधान चंद्रमोहन, पूर्व प्रधान प्रदीप मलासी, बलवंत सिंह, बुद्धि बल्लभ ममगाईं का कहना है कि ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत पपडासू बाईपास निर्माण के बाद से सिरोहबगड़ से नौगांव तक बदरीनाथ हाईवे बदहाली के दौर से गुजर रहा है। शासन-प्रशासन और एनएच द्वारा न तो बाईपास का निर्माण पूरा किया जा रहा और न हाईवे के वर्तमान हिस्से का सुधारीकरण किया जा रहा है। इधर, एनएच के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि सिरोहबगड़ में सड़क को चौड़ा करने के लिए पुश्ता निर्माण किया गया है। अन्य हिस्से पर भी जल्द सुधारीकरण कार्य शुरू किया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts