शाहपुर के विकास खंड स्थित सोरम गांव की उभरती कबड्डी खिलाड़ी रूपा ने हाल ही में बनारस में आयोजित ट्रायल कबड्डी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्य स्तरीय कबड्डी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वह आगामी ‘खेलो इंडिया यूथ टूर्नामेंट’ में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बिहार जाएंगी। रूपा के यूपी जूनियर कबड्डी टीम में चयन की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन अशोक बालियान और अन्य पदाधिकारियों ने रूपा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने कहा कि रूपा जैसी प्रतिभाएं गांवों से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं, जो अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनती हैं।