Search
Close this search box.

रूस ने अमेरिका के साथ तोड़ा 36 साल पुराना समझौता,

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के साथ करीब 36 साल पुराना समझौता तोड़ने का फैसला लिया है। अमेरिका के साथ हुई संधि को खत्म करने की घोषणा करते हुए रूस परमाणु हथियार से लेकर 5,500 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का निर्माण फिर से शुरू करने का आदेश दिया है।

रूस और अमेरिका के बीच क्या समझौता

रूस और अमेरिका के बीच 1988 में मध्यम दूरी तक मार करने वाली इन मिसाइलों का निर्माण रोकने का समझौता हुआ था। उस समय सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के साथ इस पर समझौता किया था। हालांकि, अमेरिका 2019 में रूस पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इससे अलग हो गया था, लेकिन रूस की ओर से पुतिन ने समझौता खत्म होने की औपचारिक घोषणा उसके पांच साल बाद यानी बीते शुक्रवार को की है।

रूस की सुरक्षा के लिए जरूरी

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में पुतिन ने कहा कि अपने आक्रमण को नई मजबूती देने के लिए अब हम फिर से इन मिसाइलों का निर्माण करेंगे। रूस की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है।

रूस का अमेरिका पर आरोप

पुतिन ने कहा कि समझौते से 2019 अमेरिका के हटने के बाद भी रूस ने मध्यम दूरी वाली इन मिसाइलों का उत्पादन शुरू नहीं किया था, लेकिन अमेरिका ने न केवल इन मिसाइलों का उत्पादन किया बल्कि अब वह इन्हें यूरोप को भी भेज रहा है। इसलिए अब हमें भी अपनी सुरक्षा के लिए इन मिसाइलों का उत्पादन करना पड़ेगा

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts