गून्दपुर में आयोजित आपदा प्रबंधन शिविर में सिखाए गए सुरक्षा उपाय

अलवर: अलवर जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गून्दपुर में 2 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन आपदा प्रबंधन व चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया, जिसमें एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों और महिलाओं को आपदाओं के दौरान सुरक्षा और आत्मरक्षा के उपाय सिखाए।शिविर के दौरान छात्रों और महिलाओं को विभिन्न आपदाओं जैसे आग, भूकंप, जहरीली गैस रिसाव आदि के दौरान सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए। विशेषज्ञों ने समझाया कि यदि किसी औद्योगिक क्षेत्र से गैस रिसाव हो, तो घबराने के बजाय गीले कपड़े का उपयोग कर मुंह को ढका जाए और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जाए।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए वाहन और साइकिल चालकों को रास्ता देने की शपथ दिलाई गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्रों के निवासियों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना था।इस अवसर पर प्रोफेसर सूर्य प्रकाश (एनआईडीएम, गृह मंत्रालय), डॉ. शुभाशी कुल सेगे (संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य मंत्रालय), डॉ. रूना हतती गोकले, डॉ. प्रवीण असवाल (निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा), और डॉ. महेश बैरवा (डिप्टी सीएमएचओ) समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts