सहारनपुर: 21 अक्तूबर को हो सकता है सिविल एयरपोर्ट का उद्घाटन उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।सिविल एनक्लेव के उद्घाटन की तारीख घोषित होने की चर्चा के बाद सरसावा सिविल टर्मिनल से वायुयान उड़ान की संभावना प्रबल हो गई है।सूत्रों के अनुसार 21 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली सिविल एनक्लेव का उद्घाटन कर जनता संबोधित भी करेंगे। बता दें कि इससे पूर्व भी बीते माह 23 सितंबर को सिविल एंक्लेव के उद्घाटन की तारीख निश्चित हुई थी, लेकिन मंत्रालय स्तर पर ही किन्हीं कारणों से उद्घाटन टल गया था। माना गया था कि 23 सितंबर को पितृपक्ष चल रहे थे तथा हिंदू मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष में नए कार्यों का उद्घाटन नहीं किया जाता। अब एक बार फिर से सिविल एनक्लेव के उद्घाटन की नई तारीख की चर्चा है। जिससे क्षेत्र के साथ-साथ जनपद वासियों में भी उड़ान सेवा को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
दरअसल सरसावा क्षेत्र में सिविल एनक्लेव 65 एकड़ भूमि में निर्मित हो रहा है। इसके निर्माण में लगभग 38 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च हो चुकी है। इसमें 28 करोड़ रुपये एनक्लेव के भवन आदि तथा 10 करोड़ रुपये की राशि एप्रन (वायुयान खड़ा होने का प्लेटफार्म) तथा सड़कों आदि के निर्माण में खर्च हो चुके हैं। उधर, जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि अभी उनके पास इसकी कोई सूचना नहीं है। कार्यक्रम की सूचना आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।