सहारनपुर: 39 बीघा की तीन अवैध कालोनियों में हुई ध्वस्तीकरण कार्रवाई

सहारनपुर अवैध काॅलोनियों के विरुद्ध विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की टीम ने तीन अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। साथ ही अवैध निर्माण कार्य को भी सील किया गया।विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि बृहस्पतिवार को तीन अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बालाजी मन्दिर के पीछे, बेहट रोड पर लगभग 10 बीघा भूमि में अवैध काॅलोनी काटने का कार्य किया जा रहा था। बेहट रोड पर उमर पैलेस से लगी गली के अंत में लगभग 25 बीघा जमीन पर अवैध काॅलोनी बनाने के लिए कच्ची सड़कों का निर्माण कार्य और हलालपुर में लगभग चार बीघा भूमि पर सड़के बनाने हेतु मिट्टी डालने व डिमार्केशन के कार्य को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा खानआलमपुरा में भूतल पर आरसीसी कॉलम व दीवारों के निर्माण कार्य सील किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता सार्थक शर्मा, अवर अभियंता आशीष सक्सेना,सुधीर कुमार एवं रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, मेट मदनपाल,कर्मवीर, विजय सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts