उत्तर प्रदेश में पहले चरण के अंतर्गत आठ सीटों पर शुक्रवार सात बजे से मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे पहले चार घंटों के मतदान में सहारनपुर लोकयहां पर मतदाताओं ने 29.84 प्रतिशत अपने मताधिकार को प्रयोग कर चुके हैं। वहीं रामपुर सीट पर धीमा मतदान जारी है और 20 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।
उप्र चुनाव आयोग की ओर से मतदान को लेकर पश्चिम क्षेत्र की जनता में मताधिकार जागरूकता को लेकर चलाए गए अभियान का काफी अच्छा असर देखने को मिल रहा है। यहां पर सहारनपुर लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान ने रिकार्ड कायम किया है। 11 बजे तक इस सीट पर 29.84 प्रतिशत मतदान के साथ पहले चार घंटों में प्रथम स्थान बने रहने का रिकार्ड अपने नाम रखा है। यहां पर जनता लगातार पोलिंग बूथों पर पहुंच रही है और जमकर लोकतंत्र की ताकत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है।
आठ सीटों पर हो रहे मतदान की बात की जाए तो क्रमश: सहरानपुर 29.84 प्रतिशत, पीलीभीत 26.94 प्रतिशत, नगीना(अ0जा0) 26.89 प्रतिशत, कैराना 25.89 प्रतिशत, बिजनौर 25.50 प्रतिशत, मुरादाबाद 23.35 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर 22.62 प्रतिशत और रामपुर 20.71 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे चल रहा
है। सभा सीट के मतदाता नम्बर-1 हैं।