डीएम के निरीक्षण में नदारत मिले अधिकारियों व कर्मचारियों का रूकेगा वेतन

बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा ने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, रेशम विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा सहायक निदेशक मत्स्य सहित 11 अधिकारी एवं 35 विभिन्न विभागों के कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने एवं सभी का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि पुनः निरीक्षण के दौरान यदि सम्बन्धित अधिकारी अनुपस्थित पाये गये तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम आज जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित रहने पर सम्बन्धित कर्मचारियों एवं अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 10ः00 बजे कार्यालय में उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण भी करें। इसके उपरान्त उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का क्रम से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित पाये गये, जिनका एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts