समाजवादी पार्टी ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर किया उनको नमन।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुजफ्फरनगर। संविधान रचयिता एवं वंचितों शोषितों के मसीहा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उनको याद करते हुए पुष्प अर्पित किए गए। समाजवादी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की उनके द्वारा दलित वंचितों,शोषितों तथा समाज में भेदभाव का दंश झेल रहे जनमानस को अधिकार व सम्मान दिलाने का जो ऐतिहासिक संघर्ष किया गया था उसको भुलाया नहीं जा सकता, उनके द्वारा ऐतिहासिक संघर्ष व उपलब्धियो को हमेशा याद किया जाएगा। आज भी जब संविधान व आरक्षण पर हमला किया जा रहा है ऐसे में उनसे प्रेरणा लेकर संविधान व आरक्षण को बचाना होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,डॉ नूर हसन सलमानी, गगन सिंह मलिक, श्याम सुंदर, बृजेश कुमार, आशीष त्यागी सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts