संभल। सड़क हादसे में घायल एंबुलेंस चालक कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरियो सराय निवासी राजीव (35) की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। राजीव एक अप्रैल की रात करीब 11 बजे संभल-चंदौसी मार्ग पर ई-रिक्शा की टक्कर लगने से घायल हो गए थे।उस समय पुलिस ने ई-रिक्शा चालक गांव नूरियो सराय निवासी अभिषेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बाद में नोटिस देकर जमानत दे दी गई। बृहस्पतिवार की शाम शव गांव पहुंचा तो परिजन व ग्रामीण भड़क गए। गांव नूरियो में संभल-चंदौसी रोड पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के सामने शव रखकर जाम लगा दिया।
पुलिस पर आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाते हुए रोष जताया। जाम लगाने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी और संभल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। रोष जता रहे लोगों को किसी तरह समझाया और करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया। राजीव की पत्नी लोकेश ने बताया कि राजीव निजी अस्पताल में एंबुलेंस चलाते थे। एक अप्रैल की रात में वह चंदौसी चौराहे की ओर से बाइक से घर लौट रहे थे। संभल-चंदौसी रोड पर सरस्वती सीनियर सेकेंड्री स्कूल के निकट ई-रिक्शा नेउन्हें टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए।
मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह में उपचार के दौरान मौत हो गई। राजीव अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटी व एक बेटे को छोड़ गए हैं। वहीं कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया था। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी, लेकिन बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया। अब घायल की मौत हो गई है तो मुकदमा तरमीम कर दिया जाएगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।