संभल : सालार मसूद गाजी लूटेरा था, नहीं लगेगा नेजा मेला,

संभल पीस कमेटी की बैठक में मुसलमानों को होली पर घर में ही नमाज पढ़ने की नसीहत देकर सीओ अनुज चौधरी वायरल हो गए थे। अब संभल से ही एएसपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एएसपी श्रीशचंद्र कोतवाली में हो रही मीटिंग में कुछ लोगों को हिदायत देते हुए कह रहे हैं कि सालार मसूद गाजी लूटेरा था।उसके नाम पर अब नेजा मेला नहीं लगेगा। यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर किसी ने उस लूटेरे के नाम पर कुछ करने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई होगी।

संभल में हर साल होली के बाद सालार मसूद गाजी की याद में नेजा मेला लगता है। इस साल 18 मार्च को मेले का झंडा गाड़ने की तैयारी थी। मेला 25 से 27 मार्च को तीन दिनों तक लगाने की तैयारी हो रही थी। मेले की अनुमति को लेकर ही आयोजन समिति के कुछ लोग अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र से मिलने पहुंचे थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि लुटेरे सैयद सलार मसूद गाजी के नाम पर मेले का आयोजन नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि वह महमूद गजनवी का सेनापति था।

उसने सोमनाथ मंदिर को लूटा था। देश में कत्लेआम किया था। किसी भी लूटेरे के नाम पर किसी भी मेला का आयोजन नहीं होगा। अगर किसी ने यह अवैध कृत्य करने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई होगी।आयोजन समिति के लोगों ने अपना पक्ष रखने और दरगाह की बात कही तो एएसपी ने दो टूक कहा कि किसी भी लुटेरे के लिए दरगाह की बात कीजिएगा, तो नहीं माना जाएगा। देश के प्रति जिसने भी अपराध किया है, उसका साथ देने वाला भी देशद्रोही कहा जाएगा। समिति के लोगों ने परंपरा की बात कही तो एएसपी ने कहा कि कोई परंपरा की बात नहीं है। अगर आप लोग अज्ञानता में कर रहे थे तो कोई बात नहीं लेकिन जानबूझकर कर रहे थे तो देशद्रोही हैं।

गौरतलब है कि संभल पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में हैं। सबसे पहले जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान यहां हिंसा भड़क उठी थी। इसमें चार युवक मारे गए थे। इसके बाद प्रशासन ने पूरे जिले में कई तरह का अभियान चलाया। इसे एक समुदाय के खिलाफ बताते हुए माहौल को गरमाने की कोशिश हुई। इसी बीच होली और जुमा एक साथ पड़ने पर सीओ अनुज चौधरी का बयान चर्चा में आ गया। सीएम योगी का अनुज चौधरी को समर्थन मिला तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार तेज हो गया। अब नेजा मेले का मामला सामने आया है।

कहा जा रहा है कि एक पक्ष ने नेजा मेले का विरोध करते हुए पुलिस से पहले ही इसके लिए अनुमति नहीं देने की गुहार लगाई थी। इस गुहार में भी कहा गया था कि लुटेरे के नाम पर मेला लगाना और उसका गुणगान करना ठीक नहीं है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts