बिधूना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस, 222 में से 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

औरैया जनपद के बिधूना तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान आए फरियादियों की शिकायतों को अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया और हर प्रकरण में निष्पक्ष व स्थलीय जांच के साथ समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी शिकायती प्रार्थना पत्र लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि अधीनस्थों की रिपोर्टों की जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए और समाधान की गुणवत्ता ऐसी हो कि दोबारा शिकायत की नौबत न आए। इस मौके पर कुल 222 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 24 मामलों का त्वरित समाधान किया गया।

राज्यसभा सांसद गीता शाक्य और भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने भी उपस्थित रहकर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक समाधान प्राथमिकता से किया जाए।कुछ प्रमुख मामलों में फरियादी शेर सिंह ने अपनी राजस्व पत्रावली ऑनलाइन किए जाने की मांग की, जिस पर एसडीएम को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा गया। वहीं बाबूराम ने खरीदी गई भूमि पर कब्जे की मांग की, जिस पर राजस्व विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम, वनाधिकारी, तहसीलदार, सीओ समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया कि पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts