मुजफ्फरनगर: वीर बालक बलिदान दिवस पर संघ का पथ संचलन, बालकों को राष्ट्र और परिवार के प्रति दायित्व सिखाए

मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु गोविंद सिंह जी के वीर बालक अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर वीर बालक उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर सैकड़ों बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया। यह पथ संचलन हनुमान नगर के रामपुरी मोहल्ले से शुरू होकर शाहबुद्दीनपुर रोड होते हुए सरोजनी स्कूल के पास समाप्त हुआ।

विभाग सह कार्यवाह विकास जी ने अपने उद्बोधन में इन चारों वीर बालकों की वीरता और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वीर हकीकत राय की कहानी भी सुनाई और बाल स्वयंसेवकों को अपने परिवार, माता-पिता और राष्ट्र के प्रति दायित्वों को समझाया। साथ ही उन्होंने स्वदेशी अपनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने और जात-पात से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति आदर रखने पर जोर दिया।कार्यक्रम में संघ के अन्य पदाधिकारी और स्वयंसेवकों का भी सहयोग रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts