भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर में संस्कार भारती की प्रांत स्तरीय साधारण सभा की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन सत्र शुक तीर्थ स्थित गुर्जर धर्मशाला में संपन्न हुआ। इस आयोजन में प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठकें हुईं, और कार्यशाला का शुभारंभ भारत माता और मां शारदे के चित्रों पर माल्यार्पण से हुआ।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल रहे। इस वार्षिक आयोजन में वर्षभर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया और कला एवं साहित्य के नए कलाकारों का सम्मान किया गया। चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को भी प्रोत्साहित किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री वागीश दिनकर ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार भारती देश की सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रवाद की संवाहक है। मुख्य वक्ता विजय कुमार ने कहा कि कला और साहित्य के द्वारा सामाजिक समरसता और संघ के पंच प्रण का निर्वाहन किया जा सकता है।
डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि संघ के अनुसांगिक संगठन संस्कार भारती लंबे समय से रचनात्मक और राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण में लगी हुई है। उन्हें अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, मेरठ प्रांत के जनपदों में नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई और कुछ जिलों में पदाधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन किया गया। मुज़फ्फरनगर में श्री एस एन चौहान को अध्यक्ष, पंकज शर्मा को महामंत्री, और मनोज वर्मा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस कार्यशाला में जिले के अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कलाकार भी उपस्थित रहे।