मुजफ्फरनगर के शाह इस्लामिक अकादमी में आगामी 14 मार्च को होली और जुमे के संयोग को ध्यान में रखते हुए सर्वधर्म सामूहिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य समाज में शांति, एकता और प्रेम का संदेश देना था। इसमें मुस्लिम, हिंदू और जैन समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता अकादमी के संस्थापक क़ारी मोहम्मद खालिद बशीर क़ासमी ने की। उन्होंने कहा कि अकादमी हमेशा से ही विभिन्न समुदायों को साथ लेकर शांति और सद्भाव को बढ़ावा देती आई है। उन्होंने अपील की कि मुस्लिम समुदाय होली के दौरान निगरानी रखें और हिंदू भाई जुमे की नमाज के समय सतर्क रहें, ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे और किसी भी शरारती तत्व को माहौल खराब करने का मौका न मिले।
बैठक में प्रमुख सामाजिक नेता होती लाल शर्मा और जैन समाज के गौरव जैन ने भी विचार रखे। उन्होंने आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ होली और जुमे को शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया।
बैठक का संचालन प्रसिद्ध वकील महबूब आलम एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर संजय कपूर (बंटी), सुमित जैन, वरिंदर गोयल, दीपांशु जैन, हरी मोहन मित्तल, सागर गोयल, हाजी फजल अंसारी, भाई जकरिया अंसारी, अकरम सैफी, मर्सलीन राणा, प्रो. परवेज रसूल कुरैशी, रब नवाज और अब्दुल्ला कुरैशी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक के अंत में होती लाल शर्मा को उनकी सामाजिक सेवाओं और सांप्रदायिक एकता के लिए किए गए कार्यों के सम्मान में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

















