भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी के अवसर पर शहर में जगह जगह राहगीरों को शरबत पिलाया गया। निर्जला एकादशी को महिलाएं और श्रद्धालु बिना जल पिए उपवास रखते हैं। मान्यता है कि पूरे वर्ष की एकादशी करने और एक निर्जला एकादशी व्रत करने का फल समान होता है। प्रचंड गर्मी से आमजन का बुरा हाल है। इससे राहत दिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। इसी क्रम में गुड़ मंडी के गेट पर सर्वोदय समाज कल्याण समिति ने शीतल पेय जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति की अध्यक्षा अनु अग्रवाल, जो कि नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल की धर्मपत्नी है, ने बताया कि यहां से गुजरने वाले लोगों को आज मीठा शरबत वितरित किया गया है। इस अवसर पर सुनीता, श्वेता गुप्ता, सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, आकाश पांडे, अमित, धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।