अलवर के गोविंदगढ़ अभिभाषक मंडल के कार्यकारिणी चुनाव अरुण कुमार शर्मा और मनीराम सैनी के निर्देशन में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इस चुनाव में एडवोकेट सतीश भारद्वाज को अध्यक्ष, एडवोकेट राजेंद्र पाल सिंह को उपाध्यक्ष, एडवोकेट अनीश खान को संयुक्त सचिव, एडवोकेट कीर्ति नंदन शर्मा को सचिव, एडवोकेट संजय राजपूत को कोषाध्यक्ष और एडवोकेट जगदीश गुर्जर को पुस्तकालय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया।
इस अवसर पर कई अन्य एडवोकेट भी मौजूद थे, जिनमें एडवोकेट खैरातिलाल अरोरा, सोहन पाल सिंह, अमृतलाल सैनी, मोहन भगवती, भुवनेश जैन, मुरारी यादव, चंद्रकांत शर्मा, विष्णु सिंह सैनी, महेश चंद जाटव, रहीस खान, ललित सेन, सद्दाम खान और समय सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे। चुनाव के सफल संपन्न होने पर सभी ने प्रसन्नता और सहयोग की भावना व्यक्त की।