सौरभ भारद्वाज का केंद्र पर हमला, कहा-‘केजरीवाल की हत्या की साजिश में भाजपा हुई बेनकाब’

नई दिल्ली। दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि न केवल भारत में बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया (International Media) देख रहे हैं कि किस तरीके से एक चुने हुए मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश केंद्र सरकार कर सकती है।तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के डीजी (DG) ने कल AIIMS को लिखा कि हमें एक शुगर विशेषज्ञ की जरूरत है, आज भाजपा (BJP) की केंद्र सरकार सबके सामने बेनकाब हो गई है।उन्होंने कहा कि कल तक ये लोग कह रहे थे कि उनके पास सभी विशेषज्ञ हैं। जेल में सब कुछ मौजूद है, अस्पताल है, बेड है, इंसुलिन है, सब कुछ है और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) झूठ बोल रहे हैं। एक सामान्य डॉक्टर, मुझे नहीं मालूम वो कौन है। उसके कहने पर सारा हेरफेर किया जा रहा है और एक चुने हुए मुख्यमंत्री को दवा नहीं दी जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts