महाराष्ट्र के सौरभ नवाले ने रचा इतिहास,

महाराष्ट्र BCCI ने इस घरेलू सीजन से पहले एक बड़ा बदलाव किया था। जिसमें चोटिल खिलाड़ी की जगह नया खिलाड़ी मैदान पर उतरकर बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकता है।बीसीसीआई ने नए गंभीर चोट विकल्प नियम के तहत ये बदलाव किया था।

इसी के साथ दलीप ट्रॉफी में सेमीफाइनल के दौरान महाराष्ट्र के बल्लेबाज सौरभ नवाले को सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट के कारण वेस्ट जोन की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस तरह वो बीसीसीआई के नए ‘गंभीर चोट’ रिप्लेसमेंट नियम के तहत पहले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बन गए। सौरव को हार्विक देसाई की जगह टीम में शामिल किया। हार्विक को मैच के दौरान जांघ में चोट (क्वॉड्रिसेप्स इंजरी) के कारण बाहर हो गए।

क्या हुआ मैच में?

हार्विक देसाई ने पहली पारी में वेस्ट जोन के लिए ओपनिंग की थी, लेकिन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग भी की और एक कैच पकड़ा। लेकिन दूसरी पारी से पहले उनकी जांघ की चोट उभर गई। जिसके बाद वो मैच से बाहर हो गए। यह फैसला मैच रेफरी और ऑन फील्ड अंपायर्स की सहमति से लिया गया।

BCCI के नए नियम के मुताबिक टीम डॉक्टर, मैच रेफरी और ऑन-फील्ड अंपायर्स की सहमति के बाद किसी खिलाड़ी की जगह दूसरे खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है। देसाई को मैच से बाहर किया गया और सौरभ नवाले को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। नवाले तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे लेकिन सिर्फ 9 रन (31 गेंदों में) बनाकर आउट हो गए।

क्या है ‘सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट’ नियम?

इस नए नियम के तहत अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान मैदान पर गंभीर चोट लगती है, तो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है, जो मैदान पर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों कर सकता है। पहले तक सिर्फ सिर में चोट (कन्कशन) के मामलों में ही ऐसे रिप्लेसमेंट को खेलने की अनुमति थी, लेकिन अब BCCI ने इस नियम को गंभीर शारीरिक चोटों तक बढ़ा दिया है।इस फैसले के पीछे हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत और क्रिस वोक्स की गंभीर चोटें कारण बनी थीं, जिससे बहस छिड़ी थी कि ऐसे मामलों में विकल्प मिलना चाहिए या नहीं। हालांकि, बीसीसीआई ने यह कदम उठाकर बेंच पर बेठे खिलाड़ियों के लिए भी एक मौका दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts