Search
Close this search box.

स्कूली बचो ने धरती बचाओ जीवन बचाओ’ के उद्देश्य से ‘पृथ्वी दिवस’ धूमधाम से मनाया।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में ‘धरती बचाओ जीवन बचाओ’ के उद्देश्य से ‘पृथ्वी दिवस’ धूमधाम से मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण से वातावरण को साफ और प्रदूषण रहित बनाने का प्रण लिया गया। विद्यालय में पौधारोपण के साथ स्लोगन,निबन्ध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विद्यालय निरीक्षक चारू भारद्वाज ने पृथ्वी के संरक्षण के बारे में जानकारी देकर बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का मकसद है कि लोग पृथ्वी के महत्व को समझकर अपने आसपास के पर्यावरण को अच्छा बनाने के लिए काम करें। यह मौका पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी की बिगड़ती सेहत को लेकर लोगों को सचेत करने का है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने विद्यालय द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की। विद्यालय के सह निर्देशक सुनन्द सिंघल, एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी, सीनियर कार्डिनेटर मीनाक्षी बत्रा, के.अरोरा,जीव विज्ञान विभाग के मुख्य अध्यापक नफीस जैदी व अन्य अध्यापकों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts