भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। बुढाना एसडीएम मोनालिसा जौहरी जो कि पिछले 2 माह से लगातार बुढाना तहसील में कड़ी कार्यवाही करती आ रही है। उनकी निष्पक्ष व त्वरित दबंग कार्यशैली की जिले में ही नही पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसंशा होती है और उनकी एक अलग पहचान है। इसलिए उनको लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है। बुढाना एसडीएम ने जबसे तहसील बुढाना का चार्ज लिया है वह लगातार अपराधियों पर भी कड़ी कार्यवाही कर रही है। वह एक एक जनता की समस्याओं को सुनती है और उनका त्वरित निस्तारण कराती है।
एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने आज थाना शाहपुर के ग्राम पापड़होली में संचलित ईट भट्टा विवेक ब्रिक फील्ड पापड़होली, तहसील बुढाना जोकि बिना रेगुलेटिंग फीस जमा किये चल रहा था को अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार के निर्देशन पर बंद करा दिया है और मौके पर रखी हुई ईटो को भी जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करा दिया है। मौके पर नायब तहसीलदार बुढाना अमन कुमार, राजस्व निरीक्षक, खनन अधिकारी आशुतोष कुमार, पुलिस बल उपस्थित रहा। एसडीएम बुढाना मोनालिसा ने बताया कि यह कार्यवाही इसलिए कि गयी है क्योंकि उक्त ईट भट्टा स्वामी द्वारा बिना रेगुलेटिंग फीस जमा किये ईट भट्टा चलाया जा रहा था जोकि नियमानुसार गलत है इसलिए एडीएम एफ.आर.के निर्देशन पर कार्यवाही की गई यदि भविष्य में और कोई ईट भट्टा बिना रेगुलेटिंग फीस जमा किये या बिना पर्यावरण की एनओसी के चलाया जाता है तो उस पर भी कार्यवाही की जायेगी।