भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विधानसभा 11 बुढाना में नियुक्त समस्त जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक की गई। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने सेक्टर के सभी मतदान केन्द्र मतदेय स्थलो पर आधारभूत सुविधाओ को भ्रमण करके देख ले। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं को पूरी सुविधा दी जाए गर्मी का समय है जिन मतदान स्थान पर बरामदे नहीं है वहां पर छाया की उचित व्यवस्था कराई जाए l मतदान स्थलों पर भ्रमण के दौरान पेयजल व्यवस्था, शौचालय ,रैंप विद्युत आदि को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएl मतदान स्थलों पर सुविधाओं के संबंध में माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए lबी0एल0ओ0 द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के सम्बन्ध में सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटो द्वारा प्रमाण पत्र तत्काल प्रस्तुत किये जाने हेतु सभी सैक्टर मजिस्ट्रटो को निर्देशित किया गया ,ई,वी,एम डिस्पैच,ई,वी,एम रिसिविंग ओर पोल डे के दिन की जाने वाली महत्वपूर्ण कार्रवाई के संबंध में, सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को विशेष निर्देश दिए गए । सैक्टर मजिस्ट्रेटो द्वारा पोलिंग पार्टी के मतदान स्थल पर सकुशल एवं सुरक्षित पहुचने, मतदान के दिन मोकपाल किये जाने की सूचना का प्रेषण किये जाने एवं प्रत्येक 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों को लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में तहसीलदार बुढाना सतीश चंद्र बघेल नायब तहसीलदार बृजेश कुमार आर.के. मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।