मुजफ्फरनगर: ज़िलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश के अनुसार उप जिलाधिकारी सदर द्वारा तहसील सदर की सभी गौशालाओं का आज निरीक्षण किया गया। इस दौरान चारे, पानी, पशुओं को शीत लहर से बचाने के उपाय और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
पशुपालन व्यवस्था का निरीक्षण पशु चिकित्सक द्वारा भी किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम जड़ौदा, बहादुरपुर, रामपुर तिराहा, ब्लॉक बघरा, charthawal, कान्हा गौशाला, बिरालसी, बधाईकलाँ सहित अन्य क्षेत्रों का SDM, तहसीलदार और नायब तहसीलदार द्वारा गहनता से जायजा लिया गया।सभी निरीक्षण रिपोर्ट्स तैयार कर ज़िलाधिकारी महोदय को अलग-अलग प्रेषित की जाएंगी। इस कार्रवाई से गौशालाओं में बेहतर प्रबंधन की दिशा में कदम बढ़ाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।