एसडीएम खतौली:ठंड और बारिश के बीच रैन बसेरों का किया आकस्मिक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने नगर पालिका में बने रैन बसेरे का आकस्मिक निरीक्षण किया। रैन बसेरे में रात्रि निवास के लिए बेड, रजाई, गद्दा, तकिया आदि की व्यवस्था सही पाई गई। मौके पर दो व्यक्ति उपस्थित भी मिले। महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था है, जिसकी सफाई संतोषजनक पाई गई।

एसडीएम ने रैन बसेरे के प्रभारी और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए रात्रि ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सीएचसी में बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भी दौरा किया, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले में सोने को मजबूर न हो।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts