एसडीएम खतौली ने किया फार्मर रजिस्ट्री कैंपों का निरीक्षण,

मुजफ्फरनगर: एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने ग्राम मंसूरपुर, भायँगी, सथेडी, नावला और खानपुर समेत विभिन्न गांवों में फार्मर रजिस्ट्री कैंपों और जन सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की खतौनी और आधार कार्ड की जांच करते हुए अपनी देखरेख में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य संपन्न कराया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को किसानों के पंजीकरण कार्य को शीघ्रता से पूरा करने और अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने खुद गांवों में पैदल घूमकर किसानों को रजिस्ट्रेशन के प्रति जागरूक किया और इसकी प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी।एसडीएम ने बताया कि किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। रजिस्ट्री के चार मुख्य तरीके हैं:

  1. कैम्प: 02 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक विभिन्न ग्रामों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
  2. जन सेवा केंद्र: किसान सीएचसी के माध्यम से शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  3. सेल्फ मोड: किसान upfr.agristack.gov.in पर खुद पंजीकरण कर सकते हैं।
  4. फार्मर सहायक यूपी ऐप: किसान ऐप डाउनलोड करके साइन अप के जरिए रजिस्ट्री कर सकते हैं।

इस दौरान एसडीएम ने किसानों को निशुल्क कैंप में दस्तावेजों के साथ पहुंचने और डिजिटल माध्यम से रजिस्ट्रेशन के विकल्पों का लाभ उठाने की अपील की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts