मुसाफिरखाना (अमेठी)। जिला मुख्यालय पर मीटिंग में आ रहे एसडीएम मुसाफिरखाना की गाड़ी में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को रोक दिया। जिससे एसडीएम सहित अन्य कर्मचारी बाल-बाल बच गए।एसडीएम अभिनव कनौजिया बृहस्पतिवार की दोपहर बाद गौरीगंज मीटिंग में भाग लेने जा रहे थे। एसडीएम का वाहन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बहोरखा के पास पहुंचा था, तभी इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने गाड़ी रोक कर बोनट उठाया तो इंजन में आग लग चुकी थी।
धुआं निकलते देखकर वाहन में सवार सभी लोग उतर गए। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। एसडीएम सहित सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। घटना के बाद एसडीएम वैकल्पिक व्यवस्था से मीटिंग के लिए रवाना हुए। वाहन में बोनट व इंजन जलने के साथ स्टेयरिंग जाम हो गई।

















