एसडीएम का ईट भट्टे पर छापा मोके पर भारी मात्रा में प्लास्टिक जलाते हुआ एसडीएम ने पकडॉ।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। बुढाना एसडीएम मोनालिसा जौहरी जोकि पिछले 3 माह से लगातार बुढाना तहसील में कड़ी कार्यवाही करती आ रही है उनकी निष्पक्ष व त्वरित दबंग कार्यशैली की जिले में ही नही पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसंशा होती है, और उनकी एक अलग पहचान है। इसलिए उनको लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है।

बुढाना एसडीएम ने जबसे तहसील का चार्ज लिया है वह लगातार अपराधियों पर भी कड़ी कार्यवाही कर रही है। वह एक एक जनता की समस्याओं को सुनती है और उनका त्वरित निस्तारण कराती है। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने आज थाना शाहपुर के ग्राम कमालपुर में संचलित ईट भट्टा गुरु कृपा ब्रिक फील्ड शाहपुर तहसील बुढाना जोकि बिना रेगुलेटिंग फीस जमा किये चल रहा था तथा ईट भट्टे पर प्लास्टिक जला रहा था को एसडीएम ने छापा मारकर पकड़ लिया है। जिसकी तत्काल सूचना एसडीएम ने अपर जिलाधिकारी वि.रा. मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार जी को दी और जिले से प्रदूषण व खनन विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया कर कार्यवाही कराई गयी। मोके पर नायाब तहसीलदार शाहपुर ब्रजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक, पुलिस बल उपस्थित रहा।एसडीएम बुढाना मोनालिसा ने बताया कि अपर जिलाधिकारी वि.रा. के निर्देश पर छापा मारा गया है मौके पर भारी मात्रा में प्लास्टिक पकड़ी गई है जिसकी सूचना एडीएम सर को दे दी गयी है इस भट्टे पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि भविष्य में और कोई ईट भट्टा बिना रेगुलेटिंग फीस जमा किये या बिना पर्यावरण की एनओसी के चलाया जाता है तो उस पर भी कार्यवाही की जायेगी। किसी भी ईट भट्टे पर प्लास्टिक नही जलाने दी जाएगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts