SIR प्रक्रिया में लोगों को कई परेशानी आ रही है, जिन्हें दूर करने के लिए चुनाव आयोग लगातार काम कर रहा है. चुनाव आयोग ने 2003 की मतदाता सूची में खोज को और आसान बनाया. नए अपडेट के बाद अब सिर्फ नाम और राज्य से आप अपनी जानकारी ले सकते हैं.भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 2003 की वोटर लिस्ट में नाम खोजने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. अब मतदाताओं को अपना Electoral Roll हासिल करने के लिए विधानसभा क्षेत्र, पार्ट नंबर या मतदान केंद्र जैसी गहरे जानकारी देने की जरूरत नहीं होगी. यह कदम 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही SIR प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों को देखते हुए उठाया गया है.
कैसे करें खोज?
- चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर सेवाओं के विकल्प पर जाएं.
- जहां पर गणना पत्र भरने और पिछले SIR सूची में नाम खोजने के दो विकल्प मिलेंगे.
- दूसरे विकल्प के बॉक्स को क्लिक करें.
- नई विंडो खुलेगी, जिसमें एक पट्टी पर पहला विकल्प लिखा होगा कि अपना नाम पिछले एसआईआर सूची में खोजें, उसमें ज्यादा जानकारी देनी होती है. ऐसे में उसे छोड़ दें.
- पट्टी पर जो दूसरा विकल्प दांयी तरफ दिया गया है, उसे चुनेंगे तो एक नई विडों खुलेगी.
- नई विंडो में सिर्फ राज्य और नाम की जानकारी दें, जहां पर लाल रंग का स्टार भी बना होगा.
- दो जानकारी भरने के बाद आप कैप्चा को भर दें, जो अंक और अक्षरों में होगा.
- अब आप सर्च यानी खोज विकल्प को क्लिक करें, अब आपके सामने 2003 मतदाता सूची में दर्ज जानकारी मिलेगी. अगर आपने तब अपना नाम मतदाता के तौर पर दर्ज कराया था.
तुरंत मिलेगी जानकारी
इन आसान चरणों को पूरा करने के बाद, यदि आपका नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज था, तो आपके सामने संबंधित विवरण आ जाएगा. इस नई सुविधा से मतदाताओं को पुराने रिकॉर्ड तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी और उन्हें जटिल जानकारी याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी.

















