भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बागपत। मुबारिकपुर में आयोजित वॉलीबॉल महायुद्ध का शुक्रवार को दूसरा दिन था, जिसमें 25 टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस महायुद्ध में बागपत की एसडीएम ज्योति शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही बागपत कोतवाली प्रभारी भी इस रोमांचक खेल का आनंद उठाते नजर आए।
खेल के बीच में एसडीएम ज्योति शर्मा ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट को क्रांतिकारी कदम बताते हुए युवाओं को खेल से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार होती हैं।केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी ने इस आयोजन के सफल संचालन की सराहना करते हुए बताया कि वॉलीबॉल महायुद्ध के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करना और उन्हें एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है।केटी स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को लेकर युवाओं और स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखा गया। खेल के प्रति बढ़ती रुचि और इस आयोजन की सफलता ने मुबारिकपुर को एक नई पहचान दिलाई है।