हार्दिक पांड्या और BCCI के बीच हुई ख़ुफ़िया डील, इस वजह से बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से नहीं किया बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने बीते महीने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।उनमें सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का है। इन दोनों के साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी बाहर किया जा सकता था।लेकिन कुछ शर्तों की वजह से वह अभी भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि सारा माजरा क्या है और किन शर्तों पर हार्दिक अभी भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर नहीं हुए हैं।

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से कट सकता था Hardik Pandya का पत्ता

दरअसल, बीसीसीआई ने बीते महीने 2023-24 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। जबकि कई खिलाड़ी बाहर कर दिए गए हैं। बाहर किए गए खिलाड़ियों में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और भुवनेश्वर कुमार जैसे बड़े नाम शामिल है।
इनमें से ईशान और अय्यर को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से बाहर किया गया है और इसी वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होना पड़ सकता था। चूंकि वह भी काफी समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। मगर अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने का वादा किया है। जिससे वह बाहर होने से बच गए हैं।

घरेलू क्रिकेट खेलेंगे हार्दिक पांड्या

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का वादा किया है। यही कारण है कि उन्हें अभी भी ग्रेड ए खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक ने बोर्ड से वादा किया है कि जब वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे तो वह घरेलूस्तर पर हो रही वाइट बॉल टूर्नामेंट जरूर खेलेंगे। मालूम हो कि वह इन दिनों चोट से रिकवरी के बाद डी वाई पाटिल टी20 कप 2024 (DY Patil T20 Cup 2024) खेल रहे हैं।

डी वाई पाटिल टी20 कप खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एंकल इंजरी हुई थी, जिससे पूरी तरह से रिकवर होने के बाद वह डी वाई पाटिल टी20 कप 2024 (DY Patil T20 Cup 2024) में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट अब तक उन्होंने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन औसत रहा है। हार्दिक ने 2 मैचों में 20 रन बनाने के साथ मात्र 2 विकेट लिए हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts