शाहपुर। क्षेत्र के गांव सोरम में स्थित रघुवंशी आर्चरी एकेडमी के संचालक व जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विपिन बालियान ने बताया कि पांच दिसम्बर को मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवम वर्मा, प्रियांशु बालियान, आर्यन रघुवंशी व अभिषेक बालियान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के हराकर जनपद के लिए जंहा गोल्ड हासिल किया। साथ ही अपना स्थान राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पक्का किया। रघुवंशी आर्चरी एकेडमी के कोच आशुतोष कुमार ने बताया कि तीन जनवरी से सात जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में 41 वी एनटीपीसी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चारो चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश स्तर पर एक साथ चार खिलाड़ियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय स्तर पररघुवंशी आर्चरी एकेडमी के चार खिलाड़ियों का चयन होने पर खेल जगत में खुशी की लहर है।