राजगढ़ में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 35 रोगियों का ऑपरेशन हेतु चयन

लायंस क्लब राजगढ़ अलवर राजस्थान के सौजन्य से डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर एवं जिला अंधता निवारण समिति अलवर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को ब्राह्मण धर्मशाला राजगढ़ में निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। शिविर की व्यवस्था का संचालन समन्वयक अधिकारी समुंदर सिंह की देखरेख में किया गया। आंखों की जांच डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रामपाल सिंह ने की। उन्होंने मोतियाबिंद, काला पानी सहित अन्य नेत्र रोगों की जांच की।

शिविर में कुल 129 रोगियों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 35 रोगियों का आंखों के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित रोगियों का ऑपरेशन डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल अलवर में किया जाएगा। रोगियों को अलवर लाने और ले जाने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा रोगियों को ठहरने की व्यवस्था, भोजन और नाश्ता, ऑपरेशन, दवाइयां तथा चश्मा भी निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस पहल से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें आर्थिक बोझ से बचते हुए बेहतर इलाज का अवसर मिलेगा।

शिविर का उद्घाटन ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष राजेश शर्मा और नारायण सेवा संस्थान अलवर के अध्यक्ष आर.एस. वर्मा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के कई प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लायंस क्लब राजगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, संयोजक लोकेश रावत, जगदीश सैनी, प्रांतीय सलाहकार खेम सिंह आर्य, एन.एल. वर्मा, अजय यादव, भूपेंद्र शर्मा, जैनेंद्र जैन और संजय राजस्थानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस शिविर के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि समाज के जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। लायंस क्लब राजगढ़ की इस सामाजिक पहल की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की गई और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की अपेक्षा जताई गई। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा का माध्यम बना बल्कि सामाजिक सहयोग और मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts