बांदा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा होटल सारंग में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ और नवोदित पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि के साथ हुई। संगोष्ठी का उद्देश्य पत्रकारों के बीच समन्वय स्थापित कर गुटबाजी से ऊपर उठकर एकजुटता को बढ़ावा देना था। प्रेस क्लब महामंत्री ने संवाद बैठक और पत्रकार लोक अदालत जैसी योजनाओं का प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ने आपसी कटुता को भुलाने और महिला पत्रकारों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का संकल्प लिया। पत्रकारों ने सूचना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और निष्पक्ष पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में व्यंग्य कविता, प्रेरक वक्तव्य और संगठन की मजबूती को लेकर कई सुझाव सामने आए। यह आयोजन न केवल संवाद का माध्यम बना, बल्कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सार्थक पहल भी रहा।

















