भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर|श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के तत्वाधान में आयोजित गोष्ठी “शिक्षा द्वारा सर्वागीण विकास” विषय पर केंद्रित थी, जिसका आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने की, जबकि मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी और ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी थीं।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, और मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल द्वारा हुआ। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और संयम, समर्पण, तथा अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासित जीवनशैली को आवश्यक बताया।कार्यक्रम का समापन श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. एस.एन. चौहान द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित कर किया गया, जहां उन्होंने ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।