मुजफ्फरनगर : भारत में वित्तीय समावेशन के मुद्दे और चुनौतियाँ पर सेमिनार का आयोजन

मुजफ्फरनगर में व्यवसाय और प्रबंधन विभाग द्वारा “भारत में वित्तीय समावेशन के मुद्दे और चुनौतियाँ” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। मुख्य वक्ता, सेबी पैनलबद्ध विशेषज्ञ और राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र के प्रशिक्षक दीपक गर्ग ने वित्तीय समावेशन से संबंधित चुनौतियों जैसे वित्तीय साक्षरता की कमी, डिजिटल डिवाइड, अपर्याप्त बुनियादी ढांचा, लैंगिक असमानता, डिजिटल एक्सेस प्वाइंट की कमी, सेवाओं की ऊंची लागत, और वित्तीय अस्थिर नीतियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए वित्तीय शिक्षा और साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक है।

पहले सत्र में दीपक गर्ग ने छात्रों को बजटिंग के माध्यम से आय-व्यय में सामंजस्य स्थापित करने और छोटे-बड़े निवेश माध्यमों की जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने शेयर बाजार में ट्रेडिंग के गुर भी सिखाए। दूसरे सत्र में डिजिटल फ्रॉड, साइबर क्राइम और पोंजी स्कीम पर गहन चर्चा की।सेमिनार के दौरान व्यवसाय और प्रबंधन विभाग के प्रवक्ताओं और छात्रों ने वित्तीय समावेशन से संबंधित अपने विचार और लेख प्रस्तुत किए। कॉलेज के चेयरमैन, प्राचार्या, और डीन ने इस आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, कार्यक्रम का संचालन व्यवसाय और प्रबंधन विभाग के सहायक प्रवक्ता डॉ. अतुल कुमार ने किया। इसे सफल बनाने में हिमांशु वर्मा, शिवानी शर्मा, सागर शुक्ला, जतिन सिंघल, पूनम शर्मा, कपिल देशवाल, ममता मित्तल, जेबा ताहिर, अंकुश रावल, मोनिका, तनु त्यागी, स्वाति तायल, निशी ठाकुर, निशू वर्मा सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts