मुजफ्फरनगर। जिले की रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और उनके द्वारा वर्षों तक पुलिस सेवा में निभाई गई कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को इन पुलिसकर्मियों के अनुभव और कार्यशैली से हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखद जीवन की कामना की गई। विदाई कार्यक्रम को भावनात्मक रंग उस समय मिला जब उपस्थित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने पुरानी यादों को साझा किया और एक–दूसरे के साथ अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन राजू कुमार साव, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित पुलिस विभाग के कई अन्य अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे।इस अवसर पर सभी ने मिलकर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया और उनके सेवा काल के योगदान को यादगार बताया। पुलिस लाइन में आयोजित यह समारोह भावुकता और सम्मान से भरपूर रहा, जिसमें सेवा से विदा ले रहे पुलिसकर्मियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की गई।

















