Search
Close this search box.

बंद कमरे में गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शाहपुर। बंद कमरे में गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम मौके पर।थानाक्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी 45 वर्षीय नजाकत उर्फ न्याजु कुरेशी की एक बंद कमरे में गर्दन कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

शव मिलने की सूचना पर पँहुचे थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने आलाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर सीओ बुढाना , डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा। नजाकत की मौत से घर मे कोहराम मच गया। मृतक 15 वर्ष पूर्व हुए बिजेंद्र हत्याकांड में जेल गया था, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। गांव पलड़ी निवासी 45 वर्षीय नजाकत उर्फ न्याजु कुरैशी पुत्र फारुख कुरैशी की पत्नी व बच्चे पांच दिन पहले जलालाबाद थानाभवन किसी शादी में गई हुई थी, नजाकत घर मे अकेला था। सोमवार को घर के एक बंद कमरे के दरवाजे पर मख्खियों को भिनकना हुआ देखकर उसके भाई व अन्य परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बृजेश शर्मा मयफोर्स के मौके पर पँहुवे व घटना की जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी। एसपी देहात आदित्य बंसल , सीओ बुढाना गजेंद्रपाल सिंह ने घटनास्थल पर पँहुच जानकारी ली। मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र कर जांच के लैब को भेजे। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी का कहना है कि शव पीएम को भेजा गया है। मृतक 15 वर्ष पूर्व गांव में हुए बिजेंद्र हत्याकांड का आरोपी है तथा मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts