गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर की लाश मिलने से सनसनी, इस हालत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मेरठ में शहीद मंगल पांडे गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. रंजन कुमार का शव उनके घर में पड़ा मिला। शव की हालत देखकर लग रहा है कि प्रोफेसर की मौत दो दिन पहले हुई हो। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया गया कि प्रोफेसर रंजन कुमार बाथरूम में उलटे पड़े मिले। उनके माथे पर गहरी चोट लगी थी। खून बहने की वजह से मौत मानी जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, प्रोफेसर कॉलेज के पीछे बिल्डिंग में अकेले किराये के कमरे में रहते थे। उनकी मौत की सूचना पर पत्नी और परिजन बिहार के छपरा से फ्लाइट द्वारा मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं। कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई है

कॉलेज के प्रोफेसर का कहना है कि होली की तीन दिन की छुट्टी थी। 22 मार्च को कॉलेज का वार्षिक सम्मेलन था, जिसमें वह शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि 22 या 23 को ही गिरकर उनकी मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts