अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अलग से बनाया वार्ड

बागपत। जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। वार्ड में चिकित्सक और कर्मचारी नियुक्त कर डॉ. श्रवण को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला अस्पताल में अभी तक सामान्य वार्ड में ही आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को भर्ती किया जाता था, मगर अब जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारक रोगियों के लिए आठ बेड का वार्ड बनाया गया है।प्रत्येक वार्ड में दो बेड, एक रोगी और दूसरा तीमारदार के तीमारदार के लिए आरक्षित है। हर बेड पर अलग से देखभाल करने वाले को लगाया गया है। वार्ड में एक साथ आठ रोगियों को भर्ती कर इलाज करने की व्यवस्था कराई गई है। मरीजों की सुविधा के लिए वार्ड में स्टाफ की व्यवस्था कराकर फिजिशियन डॉ. श्रवण कुमार को नोडल बनाया गया है। इस तरह अलग वार्ड बनने से ज्यादा मरीजों का आायुष्मान योजना के तहत उपचार किया जा सकेगा। हालांकि अभी जिला अस्पताल में एक महीने में 75 मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए आठ बेड का वार्ड बनाया गया है, जिससे ज्यादा मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत उपचार मिल सकेगा

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts