ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार और अभद्र व्यवहार के लगे गंभीर आरोप

बांदा। विकास के धन के बंदरबांट सहित सरकारी योजनाओं में मनमानी और अभद्रता का आरोप लगाते हुए करणी सेना के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नरैनी ब्लाक के ग्राम मुकेरा के प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से की है।
डीएम को दिये ज्ञापन में ग्रामीणों सहित करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया है कि ग्राम प्रधान चंद्र कुमार पर सरकारी कार्यों में बड़े पैमाने पर घोटाले और अभद्र व्यवहार के करते हैं। सेना के जिलाध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मांग की है कि प्रधान को पद से हटाया जाए।आरोप लगाते हुए कहा कि 196560 रुपये का फर्जी भुगतान स्ट्रीट लाइट के लिए, जो लगाई ही नहीं गईं, और 70950 रुपये मरम्मत के नाम पर खर्च दिखाया गया। वहीं 99650 रुपये का भुगतान पानी के टैंकर की मरम्मत के लिए किया गया है। जो कि नहीं हुई है। इसी प्रकार किशनीपुरवा में पुलिया निर्माण और मोमीकरण कार्य न होने के बाद सरकारी धन की निकासी की गई है। नाली सफाई और तालाब से मिट्टी निकालकर 113015 रुपये का अवैध भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना में घोटाला करते हुए ग्रामवासियों से 1000-5000 रुपये अवैध वसूली की गई है। हैंडपंप मरम्मत के फर्जी बिल बनाकर पैसा निकाला गया है। जबकि ग्रामवासी चंदा देकर मरम्मत कराते हैं।ग्रामवासियों का कहना है कि प्रधान और उनके गुंडों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। पूर्व में शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामवासी उच्चस्तरीय जांच और प्रधान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर करन, शिवकुमार, बाबूलाल, शंकर, अशोक कुमार, लवलेश कुमार, रामसजीवन, श्रीपाल, दिनेश आदि मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts