अलवर, रामगढ़। भीषण गर्मी को देखते हुए शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित शिव कॉलोनी में सेवादारों के द्वारा शीतल जल व शरबत की प्याऊ लगाई गई। इस पहल का उद्देश्य गर्मी से परेशान राहगीरों, बाइक सवारों और आमजन को राहत पहुंचाना था। सेवादारों ने मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति को रोककर उन्हें ठंडा शरबत पिलाया, जिससे उन्हें थोड़ी राहत महसूस हुई।
इस सेवा कार्य की जानकारी पिंटू शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, लोगों को लू और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आम नागरिकों की भलाई के लिए इस तरह की सेवाएं आवश्यक हैं। सेवा के दौरान न केवल शरबत पिलाया गया, बल्कि लोगों को धूप से बचने और पानी अधिक मात्रा में पीने की सलाह भी दी गई।
इस नेक कार्य में पिंटू शर्मा के साथ दिनेश नायक, योगेंद्र, विक्रम प्रजापत, कमला सैनी, अजीत यादव, हितेश शर्मा सहित अन्य सेवादार भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पूरी तत्परता और आत्मीयता के साथ राहगीरों की सेवा की। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि समाज में ऐसे प्रयास सभी के लिए प्रेरणादायक हैं।इस प्रकार की सेवाएं न केवल मानवता का परिचय देती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करती हैं। सेवादारों ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।