बांदा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत कड़ी सजा दिलाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में त्वरित एवं निष्पक्ष विवेचना, प्रभावी अभियोजन एवं पैरवी के फलस्वरुप 03 अलग–अलग मामलों में कुल 07 अभियुक्तों को कारावास व कुल 7500 रुपए जुर्माने से दण्डित कराया गया। विवरण के अनुसार पंजीकृत अभियोग के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त राजू सिंह पुत्र रामलाल सिंह निवासी अलौना थाना पैलानी जनपद बांदा को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास व 3000 रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया । वहीं थाना बबेरु में पंजीकृत अभियोग धारा 427/504/506 भादवि के तीन अभियुक्तों प्रभाकर पुत्र रामआसरे, संतोष कुमार मिश्रा पुत्र प्रभाकर मिश्रा व रजुवा पुत्र सुखा उर्फ रामेश्वर निवासीगण साथी थाना बबेरु जनपद बांदा को कुल 3000 रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया । इसी तरह थाना कमासिन में पंजीकृत अभियोग धारा 323/504/506 भादवि के तीन अभियुक्तों में लाला यादव, भूरा यादव व सुरेश यादव पुत्रगण रामासरे यादव निवासीगण राछा थाना कमासिन जनपद बांदा को कुल 1500 रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।
