गाज़ियाबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा के चीफ मैनेजर के घर पर छापेमारी की। जांच एजेंसी को इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनसे कथित वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों का खुलासा होने की संभावना है। छापेमारी के दौरान डिजिटल साक्ष्य, बैंकिंग रिकॉर्ड और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। CBI फिलहाल मामले की गहराई से जांच कर रही है और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
