अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा में शहीदी सप्ताह के दौरान शहीदी जन चेतना यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों और उनकी माता द्वारा धर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान की याद में हर साल 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाई जाती है।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यह यात्रा कस्बे के गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुई, जिसमें विधायक सुखवंत सिंह और पूर्व सरपंच देवेन्द्र दत्ता जैसे प्रमुख नेताओं का स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान पंज प्यारों पर सिक्ख संगत द्वारा पुष्प वर्षा की गई और फिर यात्रा नगर कीर्तन के रूप में शुरू हुई।
यह नगर कीर्तन अलावड़ा से शुरू होकर ईंदपुर, बुर्जा, झंडा खेड़ी, अलावलपुर, शेरपुर बुर्जा, धनोता, गोलकी, नौगावां होते हुए मंडापुर गुरुद्वारे में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। यात्रा के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों और सिक्ख संगत के साथ कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे।इस आयोजन के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह जी के चार छोटे पुत्रों द्वारा किए गए बलिदान का इतिहास और धर्म की रक्षा के प्रति उनकी समर्पण भावना को सम्मानित किया गया।