शाहपुर। मारपीट के मामले में फरार चल रहे व्यक्ति के न्यायालय में पेश न होने पर पुलिस ने ढोल बजवाकर वांछित के घर धारा 84 का नोटिस चस्पा किया।
मोहल्ला गड़रियान निवासी सोमपाल पुत्र ईलमू को अपने अन्य दो साथियों के साथ संतोष पत्नी सुरेन्द्र ने अपने पुत्र विनीत के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।दर्ज मुकदमे तीन वांछितो में दो तो जेल चले गए थे।किन्तु सोमपाल पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहा था। शनिवार को न्यायालय के आदेश पर कस्बा चौकी प्रभारी रविन्द्र यादव ने पुलिस टीम संग सोमपाल के मकान पर ढोल बजवाकर धारा 84 का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने लाउडस्पीकर द्वारा मोहल्ले में सूचना प्रसारित करते हुए बताया कि अगर वांछित तय समय सीमा में पुलिस या न्यायालय में पेश नहीं होता है तो उसके मकान की न्यायालय के आदेश पर कुर्की की जाएगी।