शाहपुर , गौरव हॉस्पिटल में आयोजित आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों मरीजों की जांच की गई और 78 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस शिविर का उद्घाटन महिला पहलवान दिव्या काकरान के पिता सूरज पहलवान, श्यामपाल संगल भाई जी और जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने किया।
भा.ज.पा. चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित इस शिविर में बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान योजना में शामिल किया गया। शिविर में 110 ह्रदय रोगियों, 115 सांस संबंधी रोगियों, 35 महिला रोगियों समेत अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया। निशुल्क जांच के दौरान 110 मरीजों की शुगर हिस्ट्री, 115 मरीजों की लीवर जांच, 140 मरीजों की हड्डियों की जांच, और 105 मरीजों की फेफड़ों की जांच की गई।
शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ फिजिशियन, और महिला रोग विशेषज्ञों की टीम ने इलाज किया। शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी, भाजपा नेता श्यामपाल सिंघल, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, और अन्य समाजसेवी व्यक्तियों का योगदान रहा।