शाहपुर: कस्बे में बंदरों की बढ़ती संख्या से आम जन परेशान है। खूंखार बंदरो में नगर के मौहल्लों में महिलाओ, बच्चों सहित नागरिकों को परेशान कर रखा है। इसके के अलावा बाजार के भी दुकानदारों को बंदरो के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिवहले 15 दिनों में बंदरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। किरयाना की दुकान, फल व सब्जी की दुकानों से सामान ले जाने के साथ हमला करने से लोग भयभीत है। दो दिन पूर्व थाना परिसर के थाना प्रभारी दीपक चौधरी व सिपाही सागर पर बंदर ने हमला कर घायल कर दिया। नागरिको ने बंदरो से निजात पाने के लिए नगर पंचायत से इन्हें जल्द से जल्द पकड़वाने की मांग की है।