शाहपुर में एक महिला की शिकायत के बाद अवैध निर्माण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके साझीदारों ने उसकी दीवार काटकर अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू किया है, जिससे उसकी दीवार में दरारें आ गई हैं और परिवार को मकान गिरने का डर सता रहा है। महिला ने यह भी दावा किया कि उसे धर्मांतरण और पलायन की धमकियां दी जा रही हैं।
इस मामले में, एसडीएम बुढ़ाना और नगर पंचायत शाहपुर के अधिशासी अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और पाया कि बिना अनुमति के चार मंजिला इमारत बनाई जा रही थी, जबकि केवल दो मंजिल की परमिशन थी। निर्माण स्थल पर पिलर भी नहीं लगे थे।महंत यशवीर महाराज ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों से जांच करवाने के आदेश दिए और नगर पंचायत ने यह सुनिश्चित करने की बात की कि निर्माण कार्य नियमों के अनुरूप हो। महिला को आश्वासन दिया गया कि उसकी समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।