शाहपुर :वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़.

शाहपुर: थाना पुलिस में बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि पुलिस ने चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से आठ बाइक व दो स्कूटी के अलावा तमंचे व कारतूस बरामद किए है।

शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ बुधवार की देर शाम गांव तावली के पास स्थित स्वाति हॉस्पिटल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे तो पुलिस को देखकर वह बरवाला जाने वाले मार्ग की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश टीटू उर्फ सागर पुत्र भगवानदास निवासी बहरामपुर थाना जानी जनपद मेरठ घायल हो गया जबकि दो बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि कांबिंग के दौरान दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम का पता मुन्ना पुत्र यासीन व शाहनवाज पुत्र सलाउद्दीन निवासीगण गांव भोला थाना जानी मेरठ बताया । उन्होंने बताया कि वह बाइक चोर है तथा बाइक चोरी कर उनको काट कर बेच देते है। उन्होंने गांव तावली के पास एक बंद होटल में चोरी की बाइक खड़ी कर रखी है । पुलिस बदमाशों को लेकर बंद होटल में पहुंची तो वहां मौजूद दो अन्य बदमाशों सादिक पुत्र शमशाद निवासी गांव बहरामपुर थाना जानी मेरठ व शाहरुख पुत्र बिलाल निवासी गांव थिरोट थाना रोहटा मेरठ को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने आठ बाइक , दो स्कूटी , दो चेसिस , एक इंजन व बाइक खोलने के औजार के अलावा दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर है । आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts