शाहपुर की दिशा ने हाई स्कूल परीक्षा में 93.66% अंक प्राप्त कर मुजफ्फरनगर जिले में किया पहला स्थान हासिल

शाहपुर के अमर नायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की छात्रा दिशा पुत्री कपिल प्रजापति ने हाई स्कूल परीक्षा में 93.66% अंक प्राप्त कर मुजफ्फरनगर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। दिशा ने 600 में से 562 अंक प्राप्त किए, जिसमें गणित में 99, विज्ञान में 95, हिंदी में 92, ड्राइंग में 95, सामाजिक विज्ञान में 91 और अंग्रेजी में 90 अंक शामिल हैं। इस सफलता से कॉलेज और गांव सोराम में खुशी की लहर दौड़ गई। कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान ने छात्रा को ₹51,000 की धनराशि देकर सम्मानित किया। दिशा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए बताया कि कॉलेज अध्यक्ष का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायक रहा। दिशा के माता-पिता, जो मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, के लिए यह एक गौरवपूर्ण पल है। दिशा प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी और उसका सपना कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में मिठाई बांटी गई और शिक्षकों ने छात्रा को आशीर्वाद दिया। इसके अलावा कॉलेज की अन्य छात्राओं इशिका सैनी (90.14%), डिम्पल बालियान (87.15%), बुशरा त्यागी और फिजा (80%) ने भी विद्यालय में स्थान प्राप्त किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts